About Us
इंडिया अड्डा एक डिजिटल मंच है। घटनाएं लोकल हों या ग्लोबल, खबरें स्थानीय हों या राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय। किसी न किसी रूप में ये सभी हमें प्रभावित कर रही हैं। जीवन के आपा-धापी, चुनौतियों एवं संघर्षों के बीच खुद को एवं अपने बच्चों को एक सुरक्षित भविष्य देने की चिंता एवं जिम्मेदारी सभी के माथे एवं कंधे पर है। ऐसे में खबरों के मायने, उनका मतलब एवं असर को जानना-समझना बहुत जरूरी है। पत्रकारिता का करीब दो दशकों का अनुभव रखने वाले पेशेवर एक्सपर्ट इंडिया अड्डा मंच के जरिए आपको देश-दुनिया से लेकर स्थानीय स्तर की खबरों-घटनाओं के बारे में जागरूक एवं भविष्य के लिए तैयार करेंगे। उम्मीद है हम और आप मिलकर एक बेहतर एवं सुनहरे भविष्य की नींव रखेंगे-