EU sanctions Indian company: यूरोपीय संघ ने शुक्रवार को भारत की एक तेल रिफाइनरी कंपनी नायरा एनर्जी लिमिटेड पर प्रतिबंध लगा दिया... कुछ दिन पहले यह टीस नाटो प्रमुख मार्क रूट के बयान में भी झलकी। रूट ने तो खुले तौर पर भारत को धमकी दी। यहां तक कहा दिया कि भारत के प्रधानमंत्री को फोन कर पुतिन से कहना चाहिए कि युद्ध बंद करें। भारत, चीन और ब्राजील यदि रूस से कारोबार करते हैं तो उन्हें प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा। इन प्रतिबंधों के जरिए पश्चिमी देश रूस से तेल न खरीदने के लिए भारत पर दबाव बनाना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि भारत, रूस से तेल न खरीदे और व्यापार न करे लेकिन उन्हें नहीं पता कि यह आज का भारत है। वह किसी के दबाव में नहीं आता है। वह वही करता है जो देश हित में होता है। यह बात भारत कई बार साफ कर चुका है कि वह किसी के दबाव में नहीं आने वाला। वह अपने हितों के अनुरूप आगे बढ़ेगा।
जब यूएस से तहव्वुर को किया जा रहा था डिपोर्ट, पहली तस्वीर आई सामने
11/04/202511:01 am