बदल रहा है आजमगढ़ियों का मूड ! क्या कहता है इंडिया अड्डा का ताजा सर्वे

 

Azamgarh Loksabha Chunav Survey 2024: आजमगढ़ जिले में विधानसभा की कुल 10 सीटें हैं. जिनमें से पांच आजमगढ़ और पांच लालगंज लोकसभा क्षेत्र में हैं. आजमगढ़ लोकसभा में गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, आजमगढ़ और मेहनगर विधानसभा की सीटे हैं. 2022 में आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में पांच में से चार विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी दूसरे नंबर पर रही. सिर्फ एक सीट पर वो आगे रही. गोपालपुर विधानसभा में धर्मेंद्र यादव को करीब 61 हजार मत मिले थे. हालांकि दिनेश लाल यादव बहुत पीछे नहीं थे. उन्हें करीब 59 हजार मत मिले थे. बीएसपी के गुडडू जमाली को 48 हजार मत मिले थे.

अगर खासतौर से बात करें आजमगढ़ सदर की तो यहां बीजेपी प्रत्याशी को 74 हजार से अधिक वोट मिले थे जबकि सपा को 68 हजार के करीब. अगर 2022 के विधानसभा चुनाव से तुलना करें तो समाजवादी और बीजेपी दोनों दलों के मतों में कमी आई थी. लेकिन समाजवादी विधायक दुर्गा प्रसाद यादव 1 लाख से अधिक मत पाने में कामयाब हुए थे. वहीं बीजेपी उम्मीदवार अखिलेश मिश्रा को भी 84 हजार मत मिले थे. अब इसी संदर्भ में करीब पांच सवाल पूछ कर पांचों विधानसभा में जन मत समझने की कोशिश हुई.

सवाल नंबर 1. क्या एक बार फिर बीजेपी बाजी मारेगी.

जवाब- करीब 50 फीसद लोगों का जवाब हां में था. 40 फीसद लोग समाजवादी पार्टी के पक्ष में और 10 फीसज बीएसपी के पक्ष में थे.

सवाल नंबर 2- बीएसपी उम्मीदवार रहे गुड्डू जमाली को लेकर क्या राय है.

जवाब- इस सवाल के जवाब में करीब 70 फीसद लोगों ने कहा कि वो एक बेहतरीन इंसान हैं लोगों के सुख दुख में हिस्सा बनते हैं. अगर सपा या बीजेपी के उम्मीदवारों से तुलना करें तो हमेशा उपलब्ध रहते हैं.

सवाल नंबर 3. आजमगढ़ सदर से दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी उम्मीदवार अखिलेश मिश्रा के बारे में पूछा गया कितने फीसद लोगों उनके नाम से परिचित हैं.

जवाब- आजमगढ़ सदर में करीब 95 फीसज जनता उनके नाम से परिचित थी. लोगों ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में 84 हजार वोट का पाना बीजेपी के लिए बड़ी बात है. इसमें संगठन का जो जोर रहा है वो अपनी जगह है. लेकिन प्रत्याशी की साफ और सहयोग करने के स्वभाव का फायदा नजर आया.

सवाल नंबर 4. क्या अखिलेश मिश्रा को लोकसभा का टिकट मिले तो वो दिनेश लाल यादव से बेहतर बीजेपी उम्मीदवार होंगे.

जवाब- आजमगढ़ सदर के लोगों की राय तो सकारात्मक थी. लेकिन शेष चारों विधानसभा गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, मेहनगर में लोगों ने कहा कि हां हमने नाम तो सुना है लेकिन देखा नहीं है. जहां तक विधानसभा की बात है वहां तक तो ठीक है. लेकिन लोकसभा के लिए उन्हें बहुत मेहनत करना होगा.

सवाल नंबर 5- आप लोग उम्मीदवार के नाम पर वोट करेंगे या दलों के नेताओं के नाम पर.

जवाब- इस सवाल के जवाब में बीजेपी के संदर्भ में जवाब चौंकाने वाला था. करीब 70 फीसद लोगों ने कहा कि वो तो मोदी-योगी के नाम पर वोट करेंगे. हालांकि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को लेकर राय यह नहीं थी.