घोसी का यह ताजा सर्वे कइयों के उड़ा देगा होश, जानें अब कौन है आगे
Ghosi Lok Sabha Chunav Survey: घोसी लोकसभा में लोगों का ताजा मूड क्या है. क्या किसी तरह का बदलाव है या तस्वीर पहले की ही तरह है. इसे समझने के लिए हमने पांचों विधानसभाओं में लोगों से यह जानने की कोशिश की क्या रिजल्ट 2019 वाला ही रहेगा या इसमें किसी तरह की तब्दीली आएगी. 20 जनवरी से लेकर 27 जनवरी के सर्वे में इंडिया अड्डा की टीम ने थोड़ा बदलाव किया. इस दफा के सर्वे में कुल पांच विधानसभाओं में तीन हजार लोगों को शामिल किया गया और उम्र का हमने खास ख्याल रखा.कुल 3 हजार लोगों में करीब 1400 पहली दफा वोट देंगे वहीं 1600 वोटर्स की उम्र 18 से 35 के बीच की थी. इन सब लोगों के सामने पहले की तरह हमने 6 सवाल रखे और उनसे समझने की कोशिश की 2024 में इस सीट पर किसका पलड़ा भारी रह सकता है.
सवाल नंबर 1- अगर बीएसपी के मौजूदा सांसद को टिकट मिले तो उनके जीतने की गुंजाइश ?
जवाब नंबर 1- करीब 90 फीसद लोगों ने कहा कि मामला 2019 वाला नहीं रहेगा. उस वक्त बीएसपी और एसपी का गठबंधन था. मुस्लिम मतों में बिखराव नहीं हुआ था. इसके साथ ही जिस बिरादरी से बीएसपी के सांसद आते हैं उसका पूर्ण समर्थन हासिल था.
सवाल नंबर 2- अगर बीएसपी के मौजूदा सांसद बीजेपी से टिकट पाने में कामयाब हों ?
जवाब नंबर 2- करीब 80 फीसद लोगों ने कहा कि यह बात तो सच है कि मौजूदा सांसद पर मुकदमे हैं लेकिन बीजेपी से अगर टिकट मिलता है तो लोग उस वक्त कैंडिडेट से अधिक पीएम मोदी के बारे में सोचेंगे और उसका फायदा मिलेगा.
सवाल नंबर 3- अगर बीएसपी के मौजूदा ओम प्रकाश राजभर की पार्टी से टिकट पाए और बीजेपी समर्थन करे ?
जवाब नंबर 3- करीब 75 फीसद लोगों ने इसे महज संभावना करार दिया. हालांकि जब यह कहा गया कि राजनीति तो संभावनाओं का ही खेल है. कुछ भी संभव है. इस तरह से सवाल करने पर जवाब मिला कि बेहतरीन फाइट दे सकते हैं
सवाल नंबर 4- अगर मऊ के जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय को बीजेपी से टिकट मिले ?
जवाब नंबर 4- इस सवाल के जवाब में करीब 65 फीसद लोगों ने कहा कि अगर आप बीजेपी के किसी भी चेहरे से तुलना करें तो यह मजबूत प्लेयर हैं, यंग और डायनमिक हैं. करीब करीब हर उम्र समूह के लोग इन्हें जानते हैं. इनके पास रिसोर्स भी है लिहाजा अच्छी फाइट दे सकते हैं.
सवाल नंबर 5- अगर बीएसपी किसी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट दे ?
जवाब नंबर 5- इस सवाल के जवाब में 95 फीसद लोगों ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो बीजेपी की सीट आसानी से निकल जाएगी.
सवाल नंबर 6- सीएम योगी आदित्यनाथ के बारे में क्या राय है ?
जवाब नंबर 6- इस सवाल के जवाब में 90 फीसद लोगों ने कहा कि योगी जी के बारे में लोग तरह तरह की बात करते हैं लेकिन एक बात तो सच है कि पूर्वांचल के इलाकों में सड़कों का जो जाल फैला है वो उनकी वजह से ही संभव हुआ है. यही नहीं क्रिमिनल सिंडिकेट पर जिस तरह से प्रहार किया है वो काबिलेतारीफ है. निश्चित तौर उनका फायदा बीजेपी के किसी भी उम्मीदवार को मिलेगा.