मुकेश अंबानी का होगा Paytm ! फंस गया अलीगढ़ Boy

 

Jio To Buy Paytm Wallet: पेटीएम को लेकर एक बड़ी अटकल आ रही है। देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी पेटीएम वॉलेट को खरीद सकते हैं। सही सुना आपने, हिंदू बिजनेस लाइन ने यह खुलासा किया है कि पेटीएम को खरीदने की रेस में सबसे आगे मुकेश अंबानी है। और इसको लेकर मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और पेटीएम के बीच बीते नवंबर से बातचीत चल रही है। लेकिन जब से आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर बैन लगाया उसके बाद यह मामला गरमा गया है। अगर ऐसा होता है तो यह पेटीएम फाउंडर और अलीगढ़ Boy विजय शेखर शर्मा के लिए बड़ा झटका होगा।

HDFC Bank भी  रेस में

सोमवार को तो इस खबर के बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 52 हफ्ते के टॉप पर पहुंच गए। और उसके शेयर में 15 फीसदी की तेजी आ गई।रिपोर्ट के अनुसार Paytm को खरीदने की होड़ में hdfc bank भी शामिल हो गया है। पेटीएम वॉलेट बिजनेस को खरीदने के लिए दूसरे कंप्टीटर नजर गड़ाए हुए हैं। अगर ऐसा होता है तो खरीदने वाली कंपनियों को बैठे-बठाए एक झटके में बड़ा बाजार मिल जाएगा। हालांकि इस बीच पेटीएम वॉलेट को खरीदने को लेकर जियो फाइनेंशियल का बयान आया है, जिसमें उसने पेटीएम वॉलेट को खरीदने की अटकलों को खारिज किया। हालांकि यह बात भी उतनी सही है कि बैक ऑफिस डीलिंग को कोई कंपनी  खुलकर स्वीकार नहीं करेगी।

पेटीएम के 33 कस्टमर

पेटीएम वॉलेट के 33 करोड़ कस्टमर हैं। और दिसंबर के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने 8 हजार करोड़ रुपये की खरीदारी की है।अगर पेटीएम वॉलेट बिकता है तो इसकी जिम्मेदारी सीधे तौर पर उसके फाउंडर विजय शेखर शर्मा की होगी, जो ना जाने कितने लोगों के लिए इंस्पिरेशन हैं। और उनकी चूक से एक स्टार्टअप बैठे बैठाए कॉरपोरेट घरानों तक पहुंच जाएगा।