RCB के होमग्राउंड पर के एल राहुल का कमाल, DC का जलवा बरकरार

 

RCB vs DC:  अपने होमग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस हार की सबसे बड़ी वजह खुद RCB की टीम रही।

RCB ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 18 गेंदों में ही 50 रन ठोक दिए। सब कुछ बेहतरीन लग रहा था, लेकिन तभी विराट कोहली और फिल सॉल्ट के बीच रन लेते वक्त ग़लतफ़हमी हो गई। इसका खामियाज़ा सॉल्ट को भुगतना पड़ा, जो 17 गेंदों पर 37 रन बनाकर रन आउट हो गए।

उस समय RCB का स्कोर 3.5 ओवर में 61/1 था। इसके बाद टीम की हालत ‘आया राम गया राम’ जैसी हो गई — 91 के स्कोर तक आते-आते चार विकेट गिर चुके थे।

इनमें देवदत्त पडिक्कल (1), विराट कोहली (22), और लियाम लिविंगस्टोन (4) शामिल रहे। पांचवां विकेट जितेश शर्मा (3) के रूप में गिरा। कप्तान रजत पाटीदार (25) कुछ देर टिके, लेकिन छठे विकेट के रूप में वे भी पवेलियन लौट गए।

क्रुणाल और टिम डेविड ने किया कुछ हद तक बचाव
RCB की पारी अंत में कुछ हद तक क्रुणाल पंड्या (18 रन) और टिम डेविड (37 रन) की बदौलत सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची। इसके बावजूद, टीम का मिडिल ऑर्डर तेज़ शुरुआत के बाद पूरी तरह ढह गया।

दिल्ली के स्पिनर्स कुलदीप यादव और विप्राज निगम ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की। कुलदीप ने 17 रन देकर 2 विकेट लिए और निगम ने भी 2 विकेट लेकर RCB के रन प्रवाह पर ब्रेक लगाया।

गेंदबाज़ी में भी नहीं दिखा दम, मैच हाथ से गया
RCB ने 20 ओवर में 163/7 का स्कोर बनाया। जब दिल्ली बल्लेबाज़ी करने उतरी, तो शुरुआत में लगा कि बेंगलुरु मैच पर पकड़ बना लेगी। यश दयाल ने फाफ डु प्लेसिस (2) को आउट किया, फिर जेक फ्रेजर मैकगर्क (7) और इम्पैक्ट सब अभिषेक पोरेल (7) भी जल्दी आउट हो गए। दिल्ली का स्कोर 5 ओवर में 30/3 हो गया।

अक्षर पटेल (15) के आउट होने के बाद दिल्ली 58/4 के स्कोर पर पहुंच गई। लेकिन इसके बाद केएल राहुल (93*) और ट्रिस्टन स्टब्स (38*) ने नाबाद 111 रनों की साझेदारी करते हुए दिल्ली को शानदार जीत दिलाई। RCB के गेंदबाज़ अंतिम ओवरों में दबाव नहीं बना सके। खासकर 15वें ओवर में जोश हेज़लवुड ने 22 रन लुटाए, जिससे दिल्ली के लिए जीत आसान हो गई।

“ये मेरा ग्राउंड है” – केएल राहुल का बयान वायरल
मैच जीतने के बाद केएल राहुल ने कहा, “ये मेरा ग्राउंड है”, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 14 करोड़ की कीमत में दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए राहुल इस आईपीएल में जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक 3 मुकाबलों में 185 रन बना लिए हैं, जिसमें चेन्नई के खिलाफ खेली गई मैच विनिंग पारी भी शामिल है।