BJP Candidate List 2024: BJP की पहली सूची में 195 नाम, जानिए किसे मिला टिकट और कौन हुआ हैरान

 

BJP Candidate list for Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार शाम अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी। इस पहली सूची में 195 उम्मीदवारों के नाम हैं। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी वाराणसी से उम्मीदवार हैं। सूची में 33 अन्य मंत्रियों को भी टिकट मिला है। सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश से 51 उम्मीदवारों को टिकट मिला है। यूपी की उम्मीदवार लिस्ट में चार नए चेहरे भी हैं। श्रावस्ती से साकेत मिश्र, अंबेडकरनगर से रितेश पांडे, जौनपुर से कृपाशंकर सिंह और नगीना से ओम कुमार को टिकट मिला है।

वाराणसी से पीएम मोदी, गांधी नगर से शाह, लखनऊ से राजनाथ

इस पहली लिस्ट में यूपी से 51, बंगाल से 20, मध्य प्रदेश से 24, गुजरात से 15, राजस्थान से 15, केरल से 12, तेलंगाना से 9, असम से 11, झारखंड से 11, छत्तीसगढ़ से 11, दिल्ली से 5, जम्मू कश्मीर से 2, उत्तराखंड से तीन, अरुणाचल से दो, गोवा से एक, त्रिपुरा से एक, अंडमान से एक, दमन एवं दीव से एक उम्मीदवार की घोषणा हुई है। पहली सूची में 28 महिलाओं, 27 एससी, 18 एसटी, 18 ओबीसी और 47 युवाओं को टिकट मिले हैं। गृह मंत्री अमित शाह गांधी नगर, राजनाथ सिंह लखनऊ और अमेठी से स्मृति ईरानी चुनाव लड़ेंगी।

नई दिल्ली से दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी को टिकट

भाजपा ने दिल्ली की सात सीटों में से पांच सीटों के लिए उम्मीदवार उतारे हैं। इन पांच सीटों में चार नए चेहरे हैं। भाजपा ने इस बार अपने चार सांसदों का टिकट दिया है। मनोज तिवारी उत्तर-पूर्वी दिल्ली से मैदान में होंगे। जबकि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली सीट से टिकट मिला है। भोजपुरी गायक पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट मिला है।

किस सीट पर किसे मिला टिकट, देखें पूरी लिस्ट

देखें उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

यूपी की 51 सीटों के उम्मीदवार

1-वाराणसी-नरेंद्र मोदी
2-कैराना-प्रदीप कुमार
3-मुजफ्फरनगर-संजीव बालियान
4-नगीना-ओम कुमार
5-रामपुर-घनश्याम लोधी
6-संभल-परमेश्वर लाल सैनी
7-अमरोहा-कंवर सिंह तंवर
8-गौतमबुद्ध नगर-महेश शर्मा
9-बुलंदशहर-भोला शर्मा
10-मथुरा-हेमामालिनी
11-आगरा-सत्यपाल सिंह बघेल
12-फतेहपुर सीकरी-राज कुमार चाहर
13-एटा-राजवीर सिंह
14-आंवला-धर्मेंद्र कश्यप
15-शाहजहांपुर-अरुण कुमार सागर
16-खीरी-अजय मिश्र टेनी
17-धौरहरा-रेखा वर्मा
18-सीतापुर-राजेश वर्मा
19-हरदोई-जयप्रकाश रावत
20-मिश्रिख-अशोक कुमार रावत
21-उन्नाव-साक्षी महाराज
22-मोहनलालगंज-कौशल किशोर
23-लखनऊ-राजनाथ सिंह
24-अमेठी-स्मृति ईरानी
25-प्रतापगढ़-संगम लाल गुप्ता
26-फर्रुखाबाद-मुकेस राजपूत
27इटावा-राम शंकर कठेरिया
28-कन्नौज-सुब्रत पाठक
29-अकबरपुर-देवेंद्र सिंह भोले
30-जालौन-भानू प्रताप सिंह वर्मा
31-झांसी-अनुराग शर्मा
32-हमीरपुर-पुष्पेंद्र सिंह चंदेव
33-बांदा-आरके सिंह पटेल
34-फतेहपुर-साध्वी निरंजन ज्योति
35-बाराबंकी-उपेंद्र सिंह रावत
36-फैजाबाद-लल्लू सिंह
37-अंबेडकर नगर-रितेश पांडे
38-श्रावस्ती-साकेत मिश्रा
39-गोंडा-कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया
40डुमरियागंज-जगदंबिका पाल
41-बस्ती-हरीश द्विवेदी
42-कबीर नगर-प्रवीण कुमार निषाद
43-महराजगंज-पंकज चौधरी
44-गोरखपुर-रवि किशन
45-कुशीनगर-विजय कुमार दुबे
46-बांसगांव-कमलेश पासवान
47-लालगंज-नीलम सोनकर
48-आजमगढ़-दिनेश लाल यादव निरहुआ
49-सलेमपुर-रवींद्र कुशवाहा
50-जौनपुर-कृपाशंकर सिंह
51-चंदौली-महेंद्र नाथ पांडे