BJP Manifesto 2024: आ गया BJP का संकल्पपत्र, मिशन 400 + का यह है ‘फॉर्मूला’
BJP Manifesto 2024: बाकी दलों की तरह भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी रविवार को अपना घोषणापत्र (संकल्पपत्र) जारी कर दिया। अपने लिए 370 सीट और एनडीए के लिए 400 प्लस का आंकड़ा पार करने के लिए भगवा पार्टी ने मोदी की गारंटी पर फोकस किया है। इसमें महिला, युवा, गरीब किसानों पर खास इनायत की गई है। सबका साथ और सबका विकास की बात कही गई है। वैसे तो इस घोषणापत्र भाजपा जिसे संकल्प पत्र नाम देती है, सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ है लेकिन बुजुर्गों के लिए इस बार विशेष इंतजाम है।
बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ
पार्टी ने 70 साल की उम्र से ऊपर के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने का वादा किया है। पीएम मोदी ने कहा कि तीसरे टर्म में हर वर्ग के बुजुर्गों को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त दिया जाएगा। साथ ही गरीबों को मिलने वाली मुफ्त राशन योजना 2029 तक जारी रहेगी। साथ ही 3 लाख लोगों को मकान देने का वादा किया गया है।
मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा 20 लाख रुपए
भाजपा के इस संकल्प पत्र की खास बातें पर अगर नजर डालें तो पार्टी ने वायदों की भरमार की है जिनमें मुख्य रूप से यूसीसी देश भर में लागू करने, वन नेशन, वन इलेक्शन, पेपर लीक पर कानून लाने, गरीबों को 3 करोड़ घर देने, फसलों की एमएसपी में वृद्धि करने का वायदा है। भाजपा ने कहा है कि वह किसान सम्मान निधि योजना भी जारी रखेगी। साथ ही मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा 20 लाख रुपए की जाएगी।
करोड़ लखपति दीदी बनाएंगे
इसके अलावा संकल्प पत्र में ढेर सारे वायदे किए गए हैं, जैसे कि बुलेट ट्रेन का विस्तार पूरब, उत्तर और दक्षिण भारत में भी किया जाएगा। हर नागरिक को गुणवत्ता परक शिक्षा देने के लिए नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू होगी। 2036 में ओलंपिक की मेजबानी होगी। नारी तू नारायणी के तहत आगे 3 करोड़ लखपति दीदी बनाएंगे। महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप को सर्विस सेक्टर से जोड़कर नए अवसर देंगे। महिलाओं के लिए सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय बनाए जाएंगे। नारी वंदन अधिनियम लागू होगा।
किसानों की आय बढ़ाई जाएगी
किसानों को भी तोहफा देने का वादा है। बीज से बाजार तक किसानों की आय बढ़ाई जाएगी। मछली पालकों को सी-वीड और मोती की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। विश्वभर में रामायण उत्सव मनाने और अयोध्या का विकास करने का वादा है। इनके अलावा 5जी नेटवर्क टेक्नोलॉजी का विस्तार, 6G पर काम, भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिक सख्त कार्रवाई, रेलवे में नई पटरियां जोड़ने, नई वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत चलाने का वायदा किया गया है। वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन, नए एयरपोर्ट हाईवे, मेट्रो बनाने और अंडरवाटर मेट्रो चलाने की बात कही गई है।
विकसित देश बनाने का रोडमैप पेश
स्पेस, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, क्वांटम, सेमीकंडक्टर, ग्रीन हाइड्रोजन, इलेक्ट्रिक वीकल टेक्नोलॉजी में देश को आगे ले जाने पर काम होगा। 2047 तक उर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने और पेट्रोल आयात कम करने का वायदा है। बीजेपी ने अपने इस घोषणा पत्र में 2047 तक विकसित देश बनाने का रोडमैप पेश किया है।