English Words In Hindi: कहीं आपकी पत्नी ‘फिश वाइफ’ तो नहीं, क्या है इसका मतलब?
How to learn English: कहा जाता है कि अगर आपको अपनी तरक्की को और विस्तार देना है कि इंग्लिश यानी अंग्रेजी अच्छी होनी चाहिए. अगर अंग्रेजी बहुत अच्छी ना भी हो तो कम से कम इतनी तो हो कि आप किसी के सामने बेवकूफ ना बनें. कहने का मतलब यह है कि टूटी फूटी सही आप अपनी बात को रख सकें. सामने वाला यदि अंग्रेजी में कुछ कहे तो उसे समझ सकें.
इस तरह की परेशानी को देखते और समझते हुए हम आप को अंग्रेजी को हिंदी में समझाने की कोशिश करेंगे. अंग्रेजी के उन शब्दों के बारे में बताएंगे जिसे या तो आप सुनते होंगे या पढ़ते होंगे. अंग्रेजी को हिंदी में बताने समझाने का मतलब उन छात्रों के लिए भी है जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं.
वाइफ के बारे में खास जानकारी
आज हम बात वाइफ (Wife) यानी पत्नी या लुगाई की करेंगे. सामान्य शब्दों में ऐसी औरत जिसका संबंध उसके पति से हो. पहले वाइफ का मतलब औरत ही होता था. हालांकि इसे तीन मुख्य कैटिगरी में बांटा गया है जैसे मिडवाइफ(Midwife), फिशवाइफ (Fishwife) और हाउसवाइफ (Housewife).
Fishwife
फिशवाइफ का मतलब ऐसी पत्नी से हो जो कर्कश हो. बिना बात के आपसे उलझने के लिए या हर बात पर झगड़ा करने के लिए तैयार रहे.
Midwife
मिडवाइफ का मतलब वैसी औरत से होता है जो डिलिवरी के समय महिला के साथ मौजूद रहती है.
House Wife
हाउस वाइफ दो शब्दों हाउस और वाइफ से मिलकर बना हुआ है. इसका अर्थ यह है कि ये घर से बाहर सैलरी के लिए काम नहीं करती है.
what is Huzif
कभी कभी कुछ लोग हाउस वाइफ को हजिफ(Huzif) से जोड़ देते हैं. लेकिन दोनों में फर्क है. हजिफ का मतलब कंटेनर से होता है जिसमें सुइयां, धागे रखे जाते हैं. हाउस वाइफ एक वाइफ होती है. लेकिन किसी वाइफ के लिए हाउस वाइफ का होना जरूरी नहीं है.
हसबैंडली क्यों नहीं
वाइफ का एडजेक्टिव यानी विशेषण वाइफली(Wifely) होता है. इसका अर्थ यह है कि अच्छी पत्नी होना. इसका इस्तेमाल कुछ ऐसे करते हैं. it is not wifely to do such a thing. लेकिन वाइफ की तरह हसबैंडली (Husbandly) नहीं होता. हालांकि इस समय आप हाउस हसबैंड के बारे में सुनते होंगे. इसका अर्थ यह है कि घर पर रह कर वो पत्नियों की तरह काम करते हैं.
क्या होता है करटेन लेक्चर
इसी तरह से अगर आप अपनी बीवी से कुछ अधिक ही प्यार करते हैं तो लोग आप को यूक्सोरियस (Uxorious)कहते हैं. अगर किसी पति पर उसकी पत्नी का ज्यादा असर होता है तो उसे हेनपेक्ड हसबैंड(Henpecked Husband) कहा जाता है. जब कोई पत्नी अपने पति को बंद कमरे में डांट डपट लगाती हो तो उसे करटेन लेक्चर (Curtain Lecture)कहते हैं.
- Tags :
- Education