अपर्णा ठाकुर के दावे पर जानिए गोरखपुर जनता की राय, रवि किशन के बारे में क्या बोल गए लोग

 

Loksabha Election 2024: गोरखपुर में इस समय सियासत और मौसम दोनों का का पारा गर्म है। चुनावी अखाड़े में जारी जोर-आजमाइश के बीच भाजपा सांसद रवि किशन के निजी जीवन से जुड़े विवाद का तड़का भी लग गया है। मुंबई की महिला अपर्णा ठाकुर अपनी 25 साल की बेटी शिनोवा के साथ मीडिया के सामने आईं और रवि किशन पर सनसनीखेज दावे कर दिए। अपर्णा का दावा है कि साल 1995 में रवि किशन से उनकी शादी हुई और तीन साल बाद यानी 1998 में जन्मी उनकी बेटी शिनोवा के पिता रवि किशन हैं।

शिनोवा को उसका हक दें रवि किशन

ठाकुर का कहना है कि पिछले कुछ सालों से रवि किशन ने उनसे बातचीत करना बंद कर दिया लेकिन अब वह चाहती हैं कि रवि किशन शिनोवा को उसका हक दें और सार्वजनिक रूप से उसे अपनी बेटी घोषित करें। अपर्णा का दावा है कि उनके पास कई सारे फोटो और वीडियो हैं जो यह बताएंगे कि शिनोवा उन्हीं की बेटी है।

शिनोवा ने मुंबई के सिविल कोर्ट में दी अर्जी

मामला अब पूरी तरह से लीगल हो गया है। शिनोवा ने मुंबई के सिविल कोर्ट में अर्जी दायर की है। अर्जी में उसने रवि किशन की बेटी का दर्जा दिए जाने और अपना डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है। बीते 15 अप्रैल को लखनऊ में शिनोवा के साथ अपर्णा ठाकुर ने भाजपा सांसद पर आरोप लगाकर जो सनसनी पैदा की और वितंडा खड़ा किया, उसका जवाब रवि किशन ने तो नहीं उनकी पत्नी प्रीति शुक्ला ने जरूर दिया है। हजरतगंज पुलिस स्टेशन में प्रीति शुक्ला ने एफआईआर दर्ज कराई है। इस एफआईआर में अपर्णा ठाकुर, उनके पति राजेश सोनी, बेटी शेनोवा सोनी, बेटे सोनक सोनी, समाजवादी पार्टी के नेता विवेक कुमार पांडे और जर्नलिस्ट खुर्शीद खान का नाम है।

अपर्णा ठाकुर पर 20 करोड़ रुपए मांगने का आरोप

अपनी शिकायत में प्रीति ने अपर्णा ठाकुर पर 20 करोड़ रुपए मांगने और मांग नहीं पूरी होने पर रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। प्रीति के मुताबिक अपर्णा ने अपना अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन होने की बात कही है। चूंकि विवाद का यह मामला भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और गोरखपुर से भाजपा सांसद एवं मौजूदा प्रत्याशी रवि किशन से जुड़ा है तो इसकी गर्माहट गोरखपुर में भी महसूस की जा रही है… इस पूरे विवाद पर लोग अपर्णा की टाइमिंग को लेकर सवाल कर रहे हैं। कुछ लोगों ने अपर्णा की नीयत पर सवाल उठाया और पूछा कि क्या उन्हें पता नहीं था कि रवि किशन शादीशुदा हैं।

‘इस तरह के मुद्दे जानबूझकर उछाले जाते हैं’

लोग इसे विपक्ष के हथकंडे के रूप में भी देख रहे हैं। उनका कहना है कि चुनाव के समय इस तरह के मुद्दे जानबूझकर उछाले जाते हैं इसका चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। तो कुछ को इसमें राजनीतिक साजिश की बू लगती है। असुरन चौक पर पान की दुकान चलाने वाले प्रमोद इसे चुनावी साजिश मानते हैं और कहते हैं कि इसका पर्दाफाश जल्द हो जाएगा। असुरन के ही दुकानदार अनुज कुमार गुप्ता ने कहा कि इस मामले का चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। तो युवा इसे रवि किशन की छवि खराब करने और पूरे मामले को मनगढ़ंत बताते हैं।