पूनम पांडे की मौत की नौटंकी, भावनाओं से खेलने का हक किसी को भी नहीं

 

Poonam Pandey Alive: आपका इरादे कितने भी नेक क्यों न हों उसे जायज, सही ठहराने के लिए मौत को जरिया बनाना उचित नहीं हो सकता।  या मौत मनुष्य के जीवन में अति संवेदनशील मुद्दा है। हमारी संस्कृति ऐसी है कि हम दुश्मन की मौत पर भी दुख जताते हैं और उसकी लाख बुराइयों को भी नजरंदाज कर जाते हैं। किसी गंभीर बीमारी से प्रियजनों की अकाल मौत लोगों को संताप से भर देती है। ऐसे में इस तरह की फर्जी खबरें शोहरत तो दिला देती हैं लेकिन लोगों के घाव को भी हरा कर जाती हैं।

संवेदना से खिलवाड़ का हक किसी को भी नहीं

इसलिए लोगों की संवेदना से खिलवाड़ करने का हक किसी को भी नहीं है। चाहे वह कोई भी हो। पूनम पांडे भी नहीं। पूनम सर्वाइकल कैंसर के प्रति कथित जागरूकता फैलाने के लिए अपनी मौत का जो फर्जी नाटक और प्रपंच रचा उस पर लोगों की नाराजगी सामने आने लगी है। लोग इस मॉडल को भला-बुरा बोलने लगे हैं।

कोविड के बाद युवाओं की जा रही जान

युवा, मॉडल, दिग्गज हस्तियों की अचानक मौत की खबर लोगों के मन और मस्तिष्क पर गहरा असर डालती है। उन्हें अपार पीड़ा और दुख देती हैं। कई लोग लंबे समय तक सदमें में चले जाते हैं। कोविड के बाद अचानक मौत की खबरें वैसे भी बढ़ गई हैं। 20 साल तक के युवा अचानक हार्ट अटैक का शिकार हो जा रहे हैं। इसलिए पूनम पांडे के इस घटिया कांड पर बहस होनी चाहिए। सेलिब्रिटीज, मॉडल और शोबिज के लोगों को सामाजिक दायित्व भी समझना चाहिए।

प्रचार के लिए हैं और भी तरीके

शोबिज की चमक-दमक में आंखे इतनी भी न चौंधिया जाएं कि आप सही और गलत का फर्क न कर पाएं। सर्वाइकल कैंसर गंभीर बीमारी है और इसके प्रति लोगों को जागरूक भी करना जरूरी है लेकिन इस काम के लिए माध्यम एवं क्रिएटिव तरीकों की कमी नहीं है। जो तरीका पूनम ने अपनाया वह संवेदनहीनता की अति है। अपने इस हथकंडे के लिए को जायज ठहराने के लिए अब चाहे वह जो भी दलील दे उसे कहीं से भी सही नहीं ठहाराया जा सकता।

शुक्रवार को मॉडल पूनम की मौत की खबर आई

बता दें कि शुक्रवार को मॉडल पूनम की मौत की खबर आई। इस खबर ने सभी को झकझोर दिया। एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट से उनके मैनेजर ने सर्वाइकल कैंसर की वजह से उनकी मौत की जानकारी दी थी, जिसके बाद ये खबर सोशल मीडिया पर फैल गई। हालांकि, कुछ ने इसे पूनम का पब्लिसिटी स्टंट भी बताया था लेकिन शनिवार को पूनम खुद सामने आई और एक वीडियो पोस्ट कर अपनी मौत की खबर को फर्जी बताया। पूनम ने कहा कि ऐसा उसने सर्वाइकल कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए किया।