पूर्व पत्नी के बचाव में आए नवीन जयहिंद, स्वाती मालीवाल को बताया ‘शेरनी’, कहा-बड़े स्कैंडल का हिस्सा है मारपीट
Swati Maliwal Ex husband Navin Jaihind : दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल इन दिनों चर्चा में है। सुर्खियों में आने की वजह चार दिन पहले की वह घटना है जिसे सुनकर लोग सन्न रह गए। दरअसल, स्वाति 13 मई यानी मंगलवार को तिहाड़ जेल से अंतरिम जमानत पर आए केजरीवाल से मिलने उनके आवास गई थीं। यहां से उन्होंने पीसीआर पर कॉल कर अपने साथ मारपीट होने का आरोप लगाया। स्वाति का आरोप है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए रहे बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की।
पुलिस स्टेशन गईं लेकिन शिकायत दर्ज नहीं कराई
अपने साथ हुई ज्यादती के खिलाफ स्वाति पुलिस स्टेशन भी गईं लेकिन बिना शिकायत दर्ज कराए वहां से लौट गईं और तीन दिनों तक शांत बैठी रहीं। इस घटना के बाद एक शख्स जो उनके साथ मजबूती के साथ खड़ा हुआ वह कोई और नहीं बल्कि उनके पूर्व पति नवीन जयहिंद थे। वैसे तो नवीन और स्वाति का तलाक 2020 में हो गया था लेकिन मारपीट की इस घटना के बाद नवीन जिस तरह से स्वाति के साथ खड़े हुए और सच्चाई सामने लाने के लिए स्वाति को सामने आने के लिए कह रहे हैं उसकी तारीफ हर कोई कर रहा है।
अन्ना आंदोलन के दौरान दोनों मिले
मालीवाल की लव स्टोरी या कहिए कि दोनों के एक दूसरे के नजदीक आने की उस घटना का जिक्र करेंगे जिसके बाद दोनों संपर्क में आए और एक-दूसरे का हमसफर बनने का फैसला किया। दरअसल बात 13-14 साल पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना आंदोलन एवं इंडिया अंगेस्ट करप्शन की है। नवीन जयहिंद और स्वाति मालीवाल की मुलाकात अन्ना आंदोलन के वक्त ही हुई थी। दोनों केजरीवाल के इंडिया अंगेस्ट करप्शन की टीम का हिस्सा थे। अन्ना आंदोलन के बाद 2011 में जब इंडिया अंगेस्ट करप्शन की टीम कोयला घोटाले में भ्रष्ट्राचार के आरोप झेल रहे यूपीए नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी तो उसमें नवीन और स्वाती भी शामिल थे।
शादी कराने में केजरीवाल की भूमिका?
एक बार नवीन को पुलिस के लाठीचार्ज का सामना करना पड़ा उस वक्त स्वाति मालीवाल ने उन्हें बचाने की कोशिश की। नवीन को बचाने की यह तस्वीर उस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। इस घटना के बाद दोनों एक दूसरे के करीब आए और 2012 में आम आदमी पार्टी के गठन से पहले दोनों शादी के बंधन में बंध गए। कहा जाता है कि दोनों की शादी कराने में केजरीवाल की भी बड़ी भूमिका रही।
हरियाणा में चुनाव लड़ चुके हैं जयहिंद
हरियाणा में आप का प्रदेश अध्यक्ष रह चुके नवीन लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। हरियाणा में वह आप का एक दमदार चेहरा बने। 2008 में वह केजरीवाल के संपर्क में आए और उनके साथ जुड़ गए। वह आप के कोर कमेटी के सदस्य थे। आंदोलन के दौरान वह अन्ना और केजरीवाल के साथ जेल भी गए थे। हरियाणा में AAP के लिए जमीन तैयार करने में उनकी बड़ी भूमिका रही।
साल 2020 में दोनों में तलाक हुआ
2020 में दोनों का जब तलाक हुआ तो स्वाती ने इस रिश्ते के अंत पर लिखा ‘जिस वक्त आपकी परियों की कहानियां खत्म हो जाएं। वह बहुत दर्दनाक होता है। मेरी खत्म हो गईं। मैंने और नवीन ने तलाक ले लिया। कई बार शानदार लोग भी साथ नहीं रह पाते हैं। उन्हें और भविष्य में उनके साथ जो जिंदगी होती, उसे मैं मिस करूंगी।’ स्वाति ने आगे लिखा- हर दिन ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि वो हमें और हमारे जैसे लोगों को यह पीड़ा सहने की ताकत दें।
स्वाति शेरनी है-जयहिंद
अब फिर बात स्वाति पर हुए हमले की। मारपीट के इस पूरे मामले में नवीन ने जिस तरह से केजरीवाल को घेरा है। वह कई गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। नवीन का दावा है कि स्वाति के साथ मारपीट एक बहुत बड़े स्कैंडल का हिस्सा है। उन्होंने सीएम हाउस में रहने वाले सभी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने स्वाति को शेरनी बताया है। वह चाहते हैं कि पहले स्वाति सामने आए फिर वह केजरीवाल एंड कंपनी की पोल-पट्टी खोलेंगे।
जांच में सच्चाई आएगी सामने
बहरहाल, स्वाति ने गुरुवार रात दिल्ली पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करा दी। केजरीवाल के पूर्व पीए बिभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। जाहिर है कि अब पुलिस बिभव को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करेगी। स्वाति के साथ हुई बदसलूकी और मारपीट क्यों हुई। क्या इसमें सीएम हाउस का कोई सदस्य भी शामिल था? किसके इशारे पर यह घटना हुई> पूछताछ में ये सारी चीजें आने और सस्पेंस से परदा उठने की उम्मीद है।