सबसे बड़े चुनावी दंगल का सजा अखाड़ा, जानिए कब-कब और कहां-कहां पड़ेंगे वोट
Loksabha Election Schedule 2024 : 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए रणभेरी बज चुकी है। देश की लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे। 19 अप्रैल से लेकर 1 जून के बीच वोटिंग होगी और चुनाव नतीजे 4 जून को आएंगे। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद देश में 81 दिनों तक आचार संहिता लागू हो गई है। इस दौरान सरकार कोई नीतिगत फैसला नहीं ले सकेगी। लोकसभा के साथ ही आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा विधानसभा के लिए कुल 414 सीटों पर भी मतदान होगा। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला इंडिया और एनडीए गठबंधन के बीच होने जा रहा है।
दोनों गठबंधनों का कुनबा बड़ा है। इंडिया गठबंधन में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, सपा, द्रमुक, शिवसेना उद्धव, एनसीपी शरद पवार, भाकपा, माकपा, जेएमएम, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, राजद सहित 40 दल हैं। तो भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन में जदयू, शिवसेना शिंदे, एनसीपी अजित पवार, टीडीपी, जनता दल एस, राष्ट्रीय लोकदल, अगप, जन सेना पार्टी, मिजो नेशनल फ्रंट, अपना दल (सोनेलाल) सहित 38 पार्टियां हैं। 2019 के चुनाव में इंडिया गठबंधन की पार्टियों का वोट प्रतिशत 36.40 जबकि एनडीए के दलों का वोट शेयर 45.43 फीसद था।
कब कब और कहां-कहां चुनाव
पहला चरण, 19 अप्रैल (21 राज्यों में 102 सीट पर वोटिंग)
पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश (2), असम (5), बिहार (4), छत्तीसगढ़ (1), मप्र (6), महाराष्ट्र (5), मणिपुर (2), मेघालय (2), मिजोरम (1), नगालैंड (1), राजस्थान (12), सिक्किम (1), तमिलनाडु (39), त्रिपुरा (1), यूपी (8), उत्तराखंड (5), पश्चिम बंगाल (3), अंडमान निकोबार (1), जम्मू कश्मीर (1), लक्षद्वीप (1) और पुडुचेरी (1) सीट पर चुनाव होंगे।
दूसरा चरण, 26 अप्रैल (13 राज्य, 89 सीट)
असम (5), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (3), कर्नाटक (14), केरल (20), मप्र (7), महाराष्ट्र (8), मणिपुर (1), राजस्थान (13), त्रिपुरा (1), यूपी (8), बंगाल (3), जम्मू कश्मीर (1)
तीसरा चरण, 7 मई (12 राज्य, 94 सीटें)
असम (4), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (7), गोवा (2), गुजरात (26), कर्नाटक (14), मप्र (8), महाराष्ट्र (11), यूपी (10), पश्चिम बंगाल (4), दादरा नगर हवेली (2), जम्मू कश्मीर (1)
चौथा चरण, 13 मई (10 राज्य, 96 सीटें)
आंध्र (25), बिहार (5), झारखंड (4), मप्र (8), महाराष्ट्र (11), ओडिशा (4), तेलंगाना (17), यूपी (13), बंगाल (8), जम्मू कश्मीर (1)
पांचवां चरण, 20 मई (8 राज्य, 49 सीट)
बिहार (5), झारखंड (3), महाराष्ट्र (13), ओडिशा (5), यूपी (14), बंगाल (7), जम्मू कश्मीर (1) , लद्दाख (1)
छठा चरण, 25 मई (7 राज्य, 57 सीटें)
बिहार (8), हरियाणा (10), झारखंड (4), ओडिशा (6), यूपी (14), बंगाल (8), दिल्ली (7)
सातवां चरण, 1 जून (8 राज्य, 57 सीटें)
बिहार (8), हिमाचल (4), झारखंड (3), ओडिशा (6), पंजाब (13), यूपी (13), बंगाल (9), चंडीगढ़ 1
चुनाव की बड़ी बातें
इस बार 97 करोड़ कुल मतदाता
1.82 करोड़ युवा पहली बार करेंगे वोट
85 लाख महिलाएं नई वोटर्स
10.5 लाख मतदान केंद्र
1.5 करोड़ पोलिंग अधिकारी, सुरक्षाकर्मी
55 लाख ईवीएम और 4 लाख वाहन
81 दिन के लिए आचार संहिता लागू
ऐसा था पिछले 3 लोकसभा चुनाव का रिजल्ट
2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 303 सीटों पर और एनडीए 351 सीटों पर विजय मिली। इस चुनाव में भाजपा और एनडीए का वोट प्रतिशत क्रमश: 37.7 और 38.4 प्रतिशत था। कांग्रेस 52 सीटों पर विजयी हुई और यूपीए को 90 सीटें मिलीं। कांग्रेस और यूपीए का वोट प्रतिशत क्रमश: 19.7 और 26.4 फीसद था।
2014 के चुनाव में भाजपा अकेले 282 सीटों पर विजयी हुई और एनडीए के खाते में 336 सीटें आईं। इस चुनाव में भाजपा का वोट प्रतिशत 31.3 और एनडीए का वोट शेयर 38.9 प्रतिशत था। कांग्रेस इस चुनाव में 44 सीटों पर विजयी हुई और उसका वोट प्रतिशत 19.5 था। यूपीए को 59 सीट मिलीं और उसका वोट शेयर 23.3 प्रतिशत था।
2009 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 116 सीट पर विजयी हुई। इस चुनाव में उसे 18.8 फीसद वोट मिला। एनडीए 159 सीटों पर विजयी हुआ। एनडीए का वोट शेयर 24.2 फीसद था। इस चुनाव में कांग्रेस को 206 सीटों पर जीत मिली और यूपीए 262 सीटों पर विजयी हुआ। इस चुनाव में कांग्रेस का वोट प्रतिशत 28.6 रहा जबकि यूपीए का वोट प्रतशत 36.5 रहा।