हरियाणा में ड्रोन से किसान कर सकेंगे नैनो यूरिया का छिड़काव, केवल 100 रुपये आएगा खर्च

 

अब हर‍ियाणा के किसान नैनो यूरिया के छिड़काव के ल‍िए ड्रोन का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए सरकार उन्हें फ्री में ड्रोन उपलब्ध कराएगी। हालांकि किसानों को ड्रोन से छिड़काव के लिए प्रति एकड़ 100 रुपये का शुल्क देना होगा। हरियाणा सरकार ने इसके ल‍िए हर जिले का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। कोई भी किसान इसके लिए आवेदन कर सकेगा और आवेदन ऑनलाइन रज‍िस्ट्रेशन से होगा। एक बार में ड्रोन 10 लीटर तक लिक्विड लेकर उड़ सकता है, ऐसे में एक दिन में आसानी से 20 से 25 एकड़ में छिड़काव क‍िया जा सकेगा।

कैसे होगी बुकिंग

ड्रोन सुविधा का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, इसके लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा के पोर्टल पर रज‍िस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन किसान अपने मोबाइल या कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के दौरान ही किसानों को नैनो यूरिया का आवेदन करना होगा और प्रति एकड़ 100 रुपये के हिसाब से फीस जमा करनी होगी। राज्य में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 2023-24 के अगस्त माह तक खरीफ फसल के लिए 8.87 लाख किसानों द्वारा रज‍िस्ट्रेशन करवाया गया है। ऐसे में पहले से रज‍िस्ट्रेशन करा चुके क‍िसान सीधे फायदा उठा सकते हैं। प्रदेश की 60.40 लाख एकड़ भूमि का पोर्टल पर रज‍िस्ट्रेशन हो चुका है।

केवल नैनो यूरिया के लिए आवेदन

सरकार के अनुसार ड्रोन से किसान केवल नैनो यूरिया का ही छिड़काव कर सकेंगे। किसान यह जानकारी विभाग के एडीओ को देंगे और शुल्क भुगतान करने वाले किसान के खेत में ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव विभाग द्वारा करवाया जाएगा। एक बार में ड्रोन 10 लीटर तक नैनो यूरिया लिक्विट लेकर उड़ सकेगा। और एक दिन में एक ड्रोन से आसानी से 20 से 25 एकड़ में छिड़काव क‍िया जा सकता है।