प्याज पर रहेगी अब ऑनलाइन नजर, कीमतें कंट्रोल करने का सरकार का नया जुगाड़
चुनावी साल और प्याज पर वोटर के मिजाज को देखते हुए, मोदी सरकार अब डिजिटल निगरानी की तैयारी कर रही है। इसके लिएसरकार प्याज की खरीद, बिक्री और स्टॉक की स्थिति पर नजर रखने के लिए एक स्पेशल डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की योजना बना रही है। केंद्र सरकार आवश्यकता पड़ने पर बाजार में दखल देने के लिए इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध जानकारी का उपयोग करेगी। इसके जरिए सरकार प्याज की कीमतों को कंट्रोल कर सकेगी। क्यों पोर्टल सरकार के लिए घरेलू सप्लाई बढ़ाने और गिरते उत्पादन के बीच कीमतों को स्थिर रखने में मदद करेगा।।
अभी क्या है तैयारी
रिपोर्ट के अनुसार सरकार प्याज से जुड़ी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए नया पोर्टल लॉन्च करने की संभावना तलाश रही है। इस समय नाफेड यानी नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड प्रमुख रूप से प्याज की खरीद और बिक्री की सुविधा दे रही हैं।इतना ही नहीं ये एजेंसियां लंबे समय से स्टॉक पर नजर रखे हुए हैं। ये एजेंसियां जो भी डेटा उपलब्ध कराती हैं, उसी के अनुसार सरकार आगे कार्य करती है। कीमतों को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने दिसंबर में निर्यात पर प्रतिबंध भी लगाया दिया था।
आम पब्लिक के लिए उपलब्ध नहीं होगा डेटा
योजना अभी शुरुआती चरण में है। और प्लेटफॉर्म पर मौजूद डेटा आम जनता के लिए उपलब्ध नहीं होगा। यह डेटा आधिकारिक उद्देश्यों के लिए होगा, इसलिए जनता को स्टॉक की स्थिति और अन्य मामलों से जुड़े डेटा तक पहुंच नहीं मिलेगी। सरकार को डर है कि डेटा पब्लिक होने से व्यापारी बाजार और कीमतों में हेरफेर कर फायदा उठा सकते हैं।