सहारा निवेशकों के लिए अच्छी खबर, अब तक 2.5 लाख को मिला 241 करोड़ वापस
सहारा में डूबे पैसे का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए राहत भरी खबर है। सरकार द्वारा शुरू किए रिफंड पोर्टल से ताता अपडेट तक 2.5 लाख लोगों ने 241 करोड़ रुपये तक अपना डूबा पैसा वापस पा लिया है। पोर्टल पर 1.5 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। पैसा वापस मिलने से निवेशकों की उम्मीद जरूर बढ़ जाएगी कि आने वाले दिनों में उन्हें भी उनका डूबा पैसा मिलना शुरू हो जाएगा। केंद्र सरकार ने 4 अगस्त को सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल (Sahara India Refund Portal) लॉन्च किया था।
अमित शाह बोले सभी का मिलेगा पैसा
केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि लोग कहते थे कि सहारा समूह में फंसा हुआ लोगों का पैसा वापस नहीं मिलेगा, लेकिन अब तक सहारा समूह की कोऑपरेटिव सोसायटीज के लगभग डेढ़ करोड़ निवेशकों का पंजीकरण हो चुका है और ढाई लाख लोगों को 241 करोड़ रूपए वापस भी मिल चुके हैं। सरकार सहारा समूह में फंसे निवेशकों का पूरा पैसा वापस लाने की पूरी कोशिश कर रही है और सभी को उनका पैसा मिलेगा।
इन कंपनियों मे फंसा है लोगों का पैसा
सहारा ग्रुप की 4 सहकारी समितियों के डिपॉजिटर्स का पैसा सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारयन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड शामिल हैं। ऐसे में रिफंड के लिए CRCS-Sahara Refund Portal पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। और आवेदन के सबमिट होने और उसके जांच के बाद 45 दिनों के अंदर रिफंड का प्रॉसेस शुरू होता है।