बंद हो गया Paytm ! जाने अब आपके वॉलेट, फास्टटैग का क्या होगा
Paytm Ban:RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर बड़ा एक्शन लिया है। 29 फरवरी के बाद से पेटीएम पेमेंट बैंक ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं नहीं दे सकेगा। यानी एक मार्च 2024 से पेटीएम बैंक के ग्राहक कई सारी सेवाओं का यूज नहीं कर सकेंगे। आरबीआई द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पेटीएम पेमेंट बैंक के कस्टमर यूपीआई, IMPS, आधार आधारित पेमेंट , बिल पेमेंट आदि नहीं कर पाएंगे। यही नहीं आरबीआई ने पेटीएम को यह भी निर्देश दिया है कि वह पेटीएम बैंक अकाउंट में पैसे जमा करने और लोन देने की सुविधा भी 29 फरवरी से बंद कर दे।
ग्राहक निकाल सकेंगे अपना पैसा
हालांकि रिजर्व बैंक ने कस्टमर को सहूलियत देते हुए, पेमेंट बैंक के अकाउंट में जमा अपने पैसों को निकालने की छूट भी दी है। आरबीआई ने यह क्लीयर किया है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को बचत खाते, चालू खाते, प्रीपेड कार्ड, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) सहित अपने खातों से शेष राशि की निकासी या उपयोग की अनुमति किसी प्रतिबंध के बगैर दी जाएगी। यानी पहले से जमा राशि का इस्तेमाल तो हो सकेगा। लेकिन उसमें 29 फरवरी के बाद नई राशि नहीं जमा या टॉप अप हो सकेगी।
किस-किस सर्विस पर लगी रोक
आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंकिंग सर्विसेज के अलावा वॉलेट, FASTags, मोबिलिटी कार्ड टॉपअप पर भी रोक लगाई गई है। यानी इनमें भी 29 फरवरी के बाद पैसा नहीं जमा होगा। हालांकि किसी भी ब्याज, कैशबैक या रिफंड को कभी भी जमा किया जा सकता है।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के खिलाफ रिजर्व बैंक ने यह कदम कंप्रिहेंसिव सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट और एक्सटर्नल ऑडिटरों की कंप्लायंस वैलिडेशन रिपोर्ट के बाद उठाया है।
- Tags :
- paytm
- paytm payment bank
- RBI
- upi
- wallet