क्या आईपीओ मार्केट में चल रहा है कोई खेल ! 3 मर्चेंट बैंकर पर सेबी की नजर

 

आईपीओ मार्केट में बूम और जरूरत से ज्यादा ओवर सब्सक्रिप्शन ने सेबी के कान खड़े कर दिए हैं। उसे लग रहा है कि क्या कुछ लोग मिलकर जानबूझकर आईपीओ का सब्सक्रिप्शन बढ़वा रहे हैं। जिससे निवेशकों को लगे कि यह आईपीओ बहुत अच्छा है और उसमें निवेश करना चाहिए ? मार्केट रेग्युलेटर सेबी को यह शक निराधार नही हैं, उसे इस मामले में 3 मर्चेंट बैंकर पर शक है। इस बात की जानकारी सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने खुद दी है। उन्होंने कहा है कि निवेशकों के हितों को देखते हुए हम न केवल नीतियों की समीक्षा करेंगे बल्कि संदिग्धों की लिप्तता पर कड़ी कार्रवाई भी करेंगे।

सेबी को क्या है शक

बीते शुक्रवार को सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि हमें 3 मर्चेंट बैंकर्स के बारे में पता चला है। उनका दावा है कि ये लोग आईपीओ के सब्सक्रिप्शन को बढ़ाने में गलत तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। और इस मामले में उनकी बार-बार लिप्तता सामने आ रही है। चुग ने कहा है कि ऐसा देखा गया है कि गलत आईपीओ आवेदन को दिखाकर , सब्सक्रिप्शन डिमांड को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया जा रहा है। और इस काम के लिए भोले-भाले लोगों के डिटेल्स का यूज हो रहा है।

होगी कड़ी कार्रवाई

इसलिए निवेशकों के हितों को देखते हुए हम न केवल नीतियों की समीक्षा करेंगे बल्कि संदिग्धों की लिप्तता पर कड़ी कार्रवाई भी करेंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि सेबी के पास डाटा और सबूत दोनों हैं। लेकिन जिस तरह इस समय आईपीओ की बाढ़ है और उन्हें हजार गुना तक सब्क्रिप्शन मिल रहा है, उससे पिछले कुछ दिनों से आईपीओ बाजार को लेकर सवाल उठ रहे हैं।