राम मंदिर इन कंपनियों के लिए बना करोड़ों का जैकपाट, 76 फीसदी तक शेयर ने दिया रिटर्न
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पहले ही कई कंपनियों की चांदी हो गई है। उन्होंने जमकर कमाई की है। हॉस्पिटेलिटी सेक्टर से जुड़ी कंपनियों की बढ़ती डिमांड का असर यह हुआ है कि एविएशन, रेलवे और होटल स्टॉक्स में शानदार तेजी दिख रही है। निवेशक इन कंपनियों में जमकर खरीदारी कर रहे हैं। हम आपको उन शेयर की जानकारी दे रहे हैं, जिनकी राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों की वजह से जमकर तेजी देख गई है।
Apollo Sindoori Hotels Share Price: 52 फीसदी से अधिक बढ़ा
चेन्नई की अपोलो सिंदूरी होटल्स (Apollo Sindoori Hotels) के शेयर इस महीने 52 फीसदी से अधिक ऊपर बढ़ चुके हैं। फिलहाल यह 2285 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी टेढ़ी बाजार में 3 हजार वर्ग मीटर में मल्टी-लेवल पार्किंग फैसिलिटी बना रही है। इसके अलावा यह 1 हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाला रेस्टोरेंट भी खोलने जा रही है।
Praveg Share Price: केवल जनवरी में 36 फीसदी रिटर्न
टूरिज्म कंपनी प्रवेग (Praveg) ने अयोध्या में दो टेंट सिटी बनाए हैं। जिसमें से एक तो बिल्कुल रामजन्मभूमि के बगल में है। दूसरा करीब साढ़े तीन किमी सरयू नदी के तट पर बना है। टेंट सिटी का औसत किराया 8 हजार रुपये प्रतिदिन है। इसके शेयर इस महीने जनवरी में अब तक करीब 36 फीसदी बढ़ चुके हैं। फिलहाल यह 1,070.30 रुपये पर है।
Kamat Hotels Share Price: एक साल में 28 फीसदी रिटर्न
एक और होटल कंपनी कामत होटल्स की योजना इस महीने 50 कमरों का नया होटल शुरू करने की है। इसके अलावा कंपनी ने दो और होटल खोलने का भी ऐलान किया है। इस साल अब तक यह करीब 28 फीसदी रिटर्न दे चुका है। फिलहाल यह 355.35 रुपये पर है।
Thomas Cook Share Price:ताबड़तोड़ रिटर्न
टूर ऑपरेटर थॉमस कुक (Thomas Cook) के शेयर अभी 163.50 रुपये पर हैं और इस साल यह 18 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। कंपनी ने पहले ही वाराणसी और प्रयागराज के साथ-साथ अयोध्या के लिए टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है।
रेलवे स्टॉक्स में जमकर तेजी
अयोध्या में राम मंदिर का रेलवे शेयरों में तगड़ा जोश दिखा है। रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) 76 फीसदी उछलकर 320.75 रुपये, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयर इस साल करीब 76 फीसदी उछलकर 176.39 रुपये, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के शेयर 15 फीसदी उछलकर 1026.40 रुपये, इरकॉन इंटरनेशनल (Ircon International) के शेयर इस साल 53 फीसदी मजबूत होकर 267.15 रुपये पहुंच गया।
एविएशन शेयरों ने दिखाया दम
अयोध्या में स्थित एयरपोर्ट अब इंटरनेशनल बन चुका है। विमानन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) कई शहरों से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान शुरू करने का ऐलान कर चुकी है। इसके शेयर इस साल दो फीसदी से अधिक ऊपर बढ़े हैं। अभी यह 64.73 रुपये पर है। इसी तरह इंडिगो (Indigo) की बात करें तो इस साल यह 2 फीसदी से अधिक ऊपर बढ़ा है। फिलहाल यह 3,043.10 रुपये पर है।
डिस्क्लेमर : यहां पर शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।