12वीं फेल देखने के बाद क्यों रोए विक्की कौशल, बताया-कौन सी बात दिल में लग गई

 

Vicky Kaushal : फिल्म 12वीं फेल की प्रशंसा हर कोई कर रहा है। अब मशहूर अभिनेता विक्की कौशल ने भी इसकी तारीफ की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उन्होंने दिल खोलकर इस फिल्म के अभिनेता विक्रांत मेसी और फिल्म निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की प्रशंसा की है।

उन्होंने लिखा, ‘बोलने के लिए शब्द नहीं हैं! बहुत रोया पर दिल खुश हो गया। इस साल की यह सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ कला प्रदर्शन और सर्वोत्तम स्टोरी। यह फिल्म एक सिनेमेटिक उपलब्धि है। विधु विनोद चोपड़ा को मेरा सैल्यूट।’

विक्रांत को गले लगाना है-विक्की
इस फिल्म में आईपीएस मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभाने वाले विक्रांत को टैग करते हुए विक्की ने लिखा, ‘जल्द ही मिलकर गले लगाना है। बहुत ही प्रेरणादायी अभिनय।’ कौशल ने इसके साथ ही कई इमोजी पोस्ट किए। अभिनेता ने इस फिल्म में काम करने वाले सभी लोगों की प्रशंसा की। चोपड़ा की यह फिल्म यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं की आकांक्षाओं एवं जीवन के सच्चे अनुभव पर आधारित है।

दिग्गज अभिनेताओं ने फिल्म को सराहा
दर्शकों ने इस फिल्म को बहुत पसंद किया है। मेसी का कहना है कि इस फिल्म को करना उनके लिए बहुत बड़ी चुनौती थी। इसके लिए उन्हें अपना वजन कम करना पड़ा और गांव के युवा जैसा दिखने के लिए उन्हें सूरज की रोशनी में बैठकर अपनी त्वचा को सांवला बनाना पड़ा। यह फिल्म गत 27 अक्टूबर को सिनेमा घरों में रिलीज हुई। फिल्म की तारीफ कमल हसन, संजय दत्त, फरहान अख्तर और अनिल कपूर जैसे दिग्गज अभिनेता कर चुके हैं।