AI से डरे रोहित शेट्टी, बोले-फिल्मों के लिए बहुत ही डरावना साबित होने जा रहा यह टूल
Rohit Shetty : कृत्रिम बुद्धिमता (AI) ने फिल्मकार रोहित शेट्टी को डरा दिया है। इसके खतरे की ओर इशारा करते हुए रोहित ने कहा कि एआई का गलत इस्तेमाल न हो, इसके लिए सरकार को ‘सख्त कानून’ बनाने की जरूरत है। फिल्म निर्देशक ने कहा कि यदि सख्त कानून नहीं बना तो यह ‘ केवल फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर यह बहुत भयावह होने जा रहा है।’
एक्शन पैक फिल्में बनाते हैं रोहित शेट्टी
रोहित एक्शन पैक फिल्में बनाने और खतरनाक स्टंट के लिए जाने जाते हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ खास बातचीत में शेट्टी ने कहा, ‘एआई का इस्तेमाल रोकने से कोई रोक नहीं सकता। यह सामने आएगा लेकिन यह जोखिम भरा भी है। मैं टेस्ला के मालिक एलन मस्क का इंटरव्यू देख रहा था जिसमें उन्होंने कहा कि एआई लोगों को डराएगा।’ रोहित ने लोगों से एआई का इस्तेमाल बहुत ही सोच-समझकर करने के लिए कहा।
सख्त कानून बनाने की जरूरत-शेट्टी
उन्होंने कहा, ‘इसका इस्तेमाल करते समय हमें बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है। मैं पुलिस के साथ काफी काम करता हूं। एआई को लेकर सख्त कानून बनाए जाने की जरूरत है। यह केवल फिल्मों के लिए नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर बहुत ही भयावह होने जा रहा है। एक देश के लिए यह बहुत खतरनाक है।’
फिल्मों में चेहरा बदलने के लिए करते हैं AI का इस्तेमाल
यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपनी फिल्मों में AI का इस्तेमाल करते हैं। फिल्मकार ने कहा कि उन्होंने इसका इस्तेमाल करना शुरू किया है लेकिन वह इसे चेहरे को बदलने के लिए करते हैं जो कि एक अलग चीज है। खतरनाक स्टंट के समय हीरो या अभिनेत्री का चेहरा वह स्टटमैन पर इंपोज करते हैं। इसका इस्तेमाल हर कोई कर रहा है।