अंग्रेजों ने कैसे बर्बाद किया गुरूकुल सिस्टम, जानें वो साजिश
2024 में भी भारत के लोगों को यह ताना सुनना पड़ता है कि यहां पर लिट्रेसी रेट बेहद कम है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह एक साजिश है। जिसे 200 साल पहले अंग्रेजों ने रची थी। और उसका रिजल्ट यह हुआ कि जो भारत 98 फीसदी लिट्रेट था, वह गुलामी के दौर में सबसे अशिक्षित देश बन गया। असल में अंग्रेजों ने भारत की समृद्ध परंपरा को कुचलने के लिए गुरूकुल सिस्टम को ही तबाह कर दिया। जो कि एक समय भारत की पहचान हुआ करती थी। और इसी सिस्टम से भारत दुनिया के निर्यात में 19 फीसदी हिस्सेदारी रखता था।