अयोध्या को एक और सौगात,सोलर बोट की शुरुआत
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा karykram से पहले अयोध्या को एक से बढ़कर एक सौगातें मिल रही हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपीनेडा द्वारा विकसित सोलर बोट सर्विस का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद सीएम इस बोट में बैठे और इसका लुत्फ उठाया। यह देश mein इस तरह की पहली सेवा है jise लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।