कौन थी प्रेमलता जिसने कर्पूरी ठाकुर को किया ब्लैकमैल
कहावत है कि राजनीति काली कोठरी की तरह है. जिसमें सफेद खद्दर के दागदार होने की आशंका बनी रहती है. आशंका इसलिए कि आरोप सही और झूठे दोनों हो सकते हैं. यहां हम बात करेंगे कि कर्पूरी ठाकुर पर आरोप क्या लगे थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक काठमांडू की रहने वाली एक टीचर प्रेमलता राय ने रेप का आरोप लगाया था।