क्या गुमनामी बाबा ही थे नेता जी

 

नाम गुमनामी बाबा. लेकिन सवाल कई. क्या वो खुद सुभाष चंद्र बोस थे. या नेता जी के बेहद करीबी थे. क्या गुमनामी बाबा के रूप में नेता जी अपनी जिंदगी के आखिरी वक्त में फैजाबाद में रह रहे थे. 17 सितंबर 1985 को गुमनामी बाबा की मौत होती है. मौत के दो दिन बाद उनका अंतिम संस्कार गुफ्तार घाट के करीब कंपनी गार्डेन में चुपचाप अंतिम संस्कार कर दिया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि रासायनिक लेप के जरिए चेहरे को विकृत कर देने की कोशिश भी हुई थी कि ताकि कभी पहचान ना हो सके