गन्ने से कैसे बनता है गुड़,देखें पूरा प्रॉसेस
हम सब जानते हैं कि गन्ने के रस से गुड़ बनता है, लेकिन ये कैसे बनता है और इसका प्रोसेस क्या है। तो इसके बारे में शहरी लोग तो बहुत कम ही जानते हैं। ऐसे में इंडिया अड्डा की टीम मुजफ्फरनगर पहुंची। और उसने गन्ने के रस से गुड़ बनने का प्रोसेस को देखा। और इस वीडियो के जरिए हम यही बता रहे हैं कि गुड़ बनाने का प्रॉसेस क्या है और कैसे शुद्ध गुड़ की पहचान की जाय।