लाल सागर से कैसे हूती दुनिया को डाल रहा है संकट में
लड़ाई इजरायल और हमास में हो रही है और बंदूक यमन के हूती विद्रोही ताने हुए हैं. लाल सागर और अदन की खाड़ी को जंग का मैदान बनाने में तुल गए हैं. लाल सागर में वो उन जहाजों को निशाना बना रहे है जिनका संबंध किसी भी रूप में इजरायल से नजर आ रहा है. अब सवाल यह है कि लाल सागर और अदन की खाड़ी में हूती विद्रोही इतने अधिक सक्रिय क्यों हो चुके हैं. इन्होंने दहशतगर्दी का रास्ता क्यों चुना. लेबनान के हिजबुल्ला और ईरान से कैसे समर्थन पाने लगे. उसे समझने से पहले यह भी जानना जरूरी है कि हूती कौन हैं.