सानिया मिर्जा ने खुला कर शोएब मलिक को छोड़ा

 

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक ने शनिवार को अपनी तीसरी शादी का ऐलान किया। शोएब ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की। शोएब की दूसरी शादी भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से 2010 में हुई थी। लेकिन सानिया के पिता ने साफ कर दिया है शोएब से अलग होने के लिए सानिया ने खुला किया है। अब सवाल उठता है कि खुला किया है तो खुला इस्लाम में पति से अलग होने का अधिकार पत्नी को देता है। उसी अधिकार का प्रयोग सानिया मिर्जा ने किया है।