PMAwasYojna: रामकोला में क्या कहते हैं PM आवास योजना के लाभार्थी
देश के गरीबों और बेघरों के लिए पीएम आवास योजना एक वरदान साबित हुई है। इंदिरा आवास योजना के नाम से जानी जाने वाली यह स्कीम 2015 से प्रधानमंत्री आवास योजना में बदल दी गई तो क्या पहले इसका फायदा नहीं मिलता था? मिलता तो था लेकिन लाल फीताशाही और कमीशनखोरी की बंदरबाट हो जाती थी। अब पैसा सीधे गरीबों के बैंक खातों में जाता है। धरातल पर यह योजना कितनी कारगरसाबित हुई है और लोगों के जीवन में किस तरह का बदलाव ला रही है…यह जानने के लिए इंडिया अड्डा की टीम यूपी के कुशीनगर जिले के रामकोला पहुंची। टीम ने यहां के वार्ड नंबर छह, मां अनुसूइया नगर में लाभार्थियों से पीएम आवास योजना के बारे में बातचीत की।