क्या डॉ. माधवी लता तोड़ देंगी ओवैसी का 40 साल का तिलिस्म?
चूंकि लोकसभा चुनाव है तो हाई प्रोफाइल सीटें भी हैं और हाई प्रोफाइल उम्मीदवार भी। इन्हीं में से एक सीट है हैदराबाद और इस सीट के हाई प्रोफाइल उम्मीदवार हैं एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी। औवैसी हैदराबाद से सांसद हैं लेकिन इस बार इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प और रोमांचक हो गया है। ओवैसी को घेरने के लिए भाजपा ने इस बार महिला उम्मीदवार डॉ. माधवी लता पर दांव लगाया है।