बर्बादी के कगार पर Byju’s,जानें क्यों मची है सिर फुटव्वल
बायजूस, यह नाम आपने काफी सुना होगा… लोकिन दो तरह से.. पहले जब उसका सितारा बुलंद और अब जब वह बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है। पिछले डेढ़ साल से एडटेक प्लेटफार्म बायजूस निगेटिव खबरों की वजह से चर्चा में है। और अब तो उसके निवेशकों ने कंपनी के फाउंडर रविंद्रन और उनके परिवार को ही बायूजस से बाहर निकालने का फैसला कर दिया है। और अब रविंद्रन ने निवेशकों की इस फैसले को मानने से इंकार कर दिया है और कहा है कि वह कंपनी के CEO बने रहेंगे। और निवेशकों की कार्रवाई तमाशा है।