चीन के लालच ने बढ़ाए गोल्ड के दाम
लालची चीन और उसके लोगों की घबड़ाहट ने भारतीयों के गोल्ड खरीदने के शौक पर नजर लगा दी है। आलम यह है कि शादी का सीजन होने के बावजूद भारतीय बढ़ती कीमतों की वजह से मन मसोस कर रह जा रहे हैं। और गोल्ड की खरीद से परहेज कर रहे हैं। असल में चीन में सरकार से लेकर आम लोग गोल्ड की इस तरह जमकर खरीदारी कर रहे हैं,मानो धरती पर सोना खत्म हो रहा हो। चीन की गोल्ड की अग्रेसिव खरीदारी शुरू किए जाने के बाद से इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमत 2200 डॉलर से बढ़कर 2400 डॉलर प्रति औंस हो गई है। और भारतीय बाजार में गोल्ड की कीमतें पिछले 6 महीने में 19 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुकी हैं। और उसकी कीमतें 73 हजार प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई। आलम यह है कि ज्वेलर अब 14 कैरेट तक की ज्वैलरी भी बेचने लगे हैं। जिससे कीमतों को कस्टमर के पॉकेट लायक बनाया जा सके।
- Tags :
- china
- Gold Price
- India Gold Price