दिल्ली के खैबर पास के घरों पर चलेगा बुलडोजर ! इनका दर्द कौन सुनेगा

 

दिल्ली के खैबर पास के इलाके में बुलडोजर चलने का डर सैकड़ों निवासियों को सता रहा है। इन्हें सरकारी नोटिस मिला है। कि घर खाली करो नहीं तोड़ देंगे। यहां पर ब्रिटिश पीरियड के दौर से सैकड़ों परिवार रह रहे हैं। पीढ़ियां खप गई अब उनके आशियाने को तोड़ने का फरमान आ गया है। और दर-दर फरियाद लगाते लोगों की सुनवाई कही नहीं है