4 साल की बच्ची से रेप के विरोध में पांडव नगर में उग्र प्रदर्शन
पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में होली से चंद रोज पहले चार साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात हुई। मासूम और नन्हीं जान के साथ जो दरिंदगी हुई उसने लोगों की रूह को झकझोर दिया। मासूम को उम्र भर के लिए पीड़ा और दर्द देने वाला कोई और नहीं पड़ोसी ही निकला। यह दरिंदा उस महिला ट्यूटर का भाई है जिसके यहां गुड़िया अपनी पढ़ाई के पन्ने की शुरुआत कर रही थीलेकिन क्या पता था कि जिंदगी भर के लिए उसे एक ऐसा मानसिक आधात लगेगा जिसकी वजह से लोगों पर से उसका भरोसा उठ जाएगा।