सिर्फ वादों से क्या होता है, काम भी तो करो, जानें- क्या है गौतम बुद्ध नगर की राय

 

Gautam Budhh  Nagar Survey 2024: आम चुनाव 2024 में महज अब कुछ महीने बचे हैं. सियासी पारा भी अब धीरे धीरे चढ़ने लगा है. इंडिया अड्डा की टीम भी उस सियासी सरगर्मी का हिस्सा बनते हुए लोगों के मूड को समझने की कोशिश की,हमारी टीम ने अलग अलग लोगों से सवाल पूछे और उनके दिल दिमाग में क्या कुछ चल रहा है उसे आपके सामने पेश कर रहे हैं.

इंडिया अड्डा की टीम दादरी विधानसभा के एक इलाके में पहुंची और सवाल यही था मौजूदा सांसद कैसे हैं. नतीजा मिला जुला था. किसी को एकदम पसंद नहीं तो किसी को पसंद किसी ने इस तरह जवाब दिया कि कोई फर्क ही नहीं पड़ता हो. मौजूदा सांसद से नाराजगी की अलग अलग वजहें लोगों ने बताई. कुछ कैमरे के सामने तो कुछ कैमरे के पीछे. हालांकि सवाल जब यह पूछा गया कि क्या इससे बीजेपी की जीत पर असर पड़ेगा तो जवाब यही था कि मोदी और योगी के चेहरे के सामने किसी और का चेहरा कहां मतलब रखता है. इसका अर्थ यह है कि गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर सपा और बीएसपी को कड़ी मेहनत करनी होगी.