Hemant Soren : क्या किसी CM का ‘अंडरग्राउंड’ हो पाना संभव है?
सवाल सीधा है…क्या कोई सीएम 48 घंटे से ज्यादा समय तक लापता रह सकता है? क्या यह भी संभव है कि उसकी सुरक्षा में तैनात अधिकारियों एवं सुरक्षाकर्मियों को इस बात का जरा भी इल्म न हो कि उनका सीएम कहां है? लेकिन झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन जिस तरह से दिल्ली से लापता हुए….उससे दिल्ली से रांची तक हड़कंप मच गया….सभी के मन में यही सवाल की आखिर सीएम गए कहां