जयशंकर के फिलिपीन दौरे से बेचैन हुआ चीन

 

पड़ोसी देशों की जमीन कैसे हथियाई जाए…चीन हमेशा इसी ताक और फिराक में रहता है… कमजोर और छोटे मुल्कों पर अपनी दादागिरी और धौंस जमाकर उन्हें आजिज और परेशान करता है….वह इतना बेलगाम है…कि जब भी मन करे…दूसरे की जमीन पर अपना दावा ठोकने में देरी नहीं करता… लेकिन जब उसे पुरजोर तीरके से …और उसी की भाषा में जवाब मिलता है तो वह चिचियाने लगता है…उसे करारा जवाब और कोई नहीं बल्कि भारत से मिल रहा है…