Kenneth Smith: पत्नी के सामने मरता रहा पति, नाइट्रोजन गैस से सजा-ए-मौत
यह तस्वीर जो आप देख रहे हैं. जब उसकी कहानी बताएंगे तो आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. शायद दिनों-महीनों या सालों तक यह तस्वीर आपके दिल और दिमाग में कैद हो जाएगी, बायीं तरफ जो बेड नजर आ रहा है वो मौत की चारपाई है. दायीं तरफ जो शख्स नजर आ रहा है उसे सजा ए- मौत मिली है. तस्वीर अमेरिका के अलबामा जेल की है. जिसमें केनेथ यूजीन स्मिथ नाम के एक शख्स को सजा-ए-मौत दी गई. उसे सूली पर ना तो लटकाया गया या गोली मारी गई या जहर का इंजेक्शन दिया गया बल्कि मौत की सजा नाइट्रोजन गैस के जरिए दी गई.