किसान आंदोलन पार्ट -2, क्या इस बार झुकेगी सरकार!
ये दृश्य आप भूले नहीं होंगे…ज्यादा समय नहीं हुए…साल 2020 में ऐसा ही नजारा दिल्ली की सीमाओं पर था…तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब, हरियाणा, यूपी के किसान दिल्ली की सीमाओं पर धरने पर बैठ गए थे..378 दिनों तक इन सीमाओं पर क्या कुछ चला..इसे हम आप सब देख चुके हैं….कुछ ऐसे ही हालात फिर से बने हैं…पंजाब, हरियाणा और यूपी के किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली पहुंचने का ऐलान किया है…पिछली बार जमे तो तीन कानून वापस करा दिया…इस बार ये क्या चाहते हैं.