Pawan Singh: सियासी धमक है एक साथ भोजपुरी के 4 धुरंधरों को टिकट
भोजपुरी मतलब बिहारी, यूपी का भैया, भोजपुरिया समाज मतलब पिछड़ा, गांव, देहात, मेहनत, मजदूरी और फूहड़ता। इस समाज की यही तस्वीर पेश की जाती है। पूर्वांचल और बिहार से ताल्लुक रखने वाले हर इंसान को कभी न कभी, किसी न किसी रूप से इस दंश से गुजरना पड़ा है। हालांकि, यह समाज केवल उतना ही भर नहीं है जितना इसे दिखाया और बताया जाता है।