मोदी नेहरू से क्यों करते हैं मुठभेड़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधा है। राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नेहरू आरक्षण विरोधी थी। इसके पहले वह लोकसभा में कह चुके हैं कि नेहरू भारतीयों की क्षमता को कम आते थे । यह कोई पहला मौका नहीं जब मोदी ने नेहरू पर सवाल उठाए हैं। वह कश्मीर नीति, विदेश नीति, चीन सहित कई मुद्दे पर नेहरू की नीतियों की आलोचना कर चुके हैं।