MSP की गारंटी नहीं, सर्जरी की जरूरत, कौन दिखाएगा हिम्मत
इन दिनों एक बार फिर MSP की चर्चा है। पंजाब और हरियाणा के किसान फिर से एमएसपी की प्रमुख मांग को लेकर सड़कों पर हैं। सबसे पहला सवाल यही है कि 28 राज्यों में 11 करोड़ ज्यादा किसान परिवार में से पंजाब-हरियाणा के ही किसान क्यों सड़क पर हैं। दूसरे जब 22 फसलों पर एमएसपी दी जा रही है तो उसकी गारंटी क्यों मांगी जा रही है। और मोदी सरकार जब यह कह रही है कि वह तो किसानों के हितों में काम करती है, और वह एमएसपी अपने कार्यकाल में सबसे ज्यादा दे रही है, तो फिर उसे एमएसपी की गारंटी देने में परहेज क्यों है। तो इसे समझने के लिए एमसएपी की जरूरत क्यों पड़ी, इसे समझने के लिए उस दौर में जाना होगा.