Mukhtar Ansari: अब मुख्तारी पर हमेशा के लिए अंत, अपराध का सौदागर 19 साल से था जेल में
Mukhtar Ansari News: वो आतंक का सौदागर था,उसके दिल और दिमाग में अपराध का समंदर हिलोरे मारता था असर जमीन पर होता था.लेकिन उसकी जिंदगी पर हार्ट अटैक ने हमेशा हमेशा के लिए ब्रेक लगा दिया. यूपी की बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है. कुछ दिन पहले उसकी तबीयत खराब होने पर बांदा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. बुधवार को तबीयत सही होने के बाद उसे बांदा जेल में लाया गया. हालांकि गुरुवार की रात हार्ट अटैक से उसने दम तोड़ दिया.
मुख्तार पर कुल 62 केस
मुख्तार की सेहत को लेकर उसके परिवार के लोग पहले से आरोप भी लगाते रहे हैं. मसलन मुख्तार को बांदा जेल में दो बार जहर देने की कोशिश की गई. मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी ने तो हाल ही में एक बयान दिया था कि शैतान उनके भाई को मारना चाहता है.इन सबके बीच हम बताएंगे कि मुख्तार के ऊपर कुल कितने केस दर्ज थे। मुख्तार पर कुल 62 मामले थे जो सभी सभी के संगीन थे. आठ केस में उसे सजा मिल चुकी है और पिछले 19 साल से वो जेल में है.
कृष्णानंद राय मर्डर केस में आया था नाम
अपराध की दुनिया में मुख्तार अंसारी का ग्राफ तेजी से बढ़ता गया. बृजेश सिंह से अदावत, पूर्वांचल के कोयला मंडी पर ठेका, सरकारी ठेके के रास्ते में जो भी कोई सामने आया उसका फैसला उसने ऑन स्पॉट किया. मुख्तार के आपराधिक साम्राज्य में जो कोई रोड़ा बना वो अपने हाथ से जान धो बैठा. मुख्तार की आपराधिक सल्तनत की उम्र करीब 3 दशक की है. हालांकि 2017 के बाद उसकी दुर्दशा शुरू हो गई. जिन मामलों में उसे जमानत मिल जाया करती थी. अब वो सजा पाने लगा. मुख्तार के गुनाहों की लिस्ट इतनी लंबी थी कि शायद उसे खुद भी याद ना हो. लेकिन 2005 में बीजेपी विधायक रहे कृष्णानंद राय की हत्या में मुख्तार अंसारी का नाम जब सामने आया तो सियासत भी हिल गई.
- Tags :
- mukhtar ansari