Nitish Kumar: क्या बीजेपी को इस वजह से देना पड़ा समर्थन ?

 

संभावनाओं का ही खेल सियासत है. अगर ऐसा ना होता तो बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर सीएम ना बनते. अब राजनीतिक दलों के लिए बयानों के खास अर्थ नहीं हैं, अगर ऐसा होता तो बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नीतीश कुमार के डिप्टी ना बनते. आपको याद ही होगा कि किस तरह से सम्राट चौधरी ने कहा था कि नीतीश के ना हटने तक मुरैठा नहीं खोलेंगे.