Nitish Kumar: सहबाला बदलते रहे दूल्हा कुर्सी पर काबिज रहा
वैसे तो नीतीश कुमार ही बिहार के सीएम हैं और आगे भी वो सीएम ही रहेंगे. इस एक लाइन में ही कई सवाल और कई जवाब हैं. ये भी बात सच है कि महागठबंधन वाली सरकार की अगुवाई कर रहे हैं भले ही उनकी पार्टी के विधायकों की संख्या सहयोगी दल आरजेडी से कम हो. अगर पाला बदलें तो भी वो सीएम बने रहेंगे. यानी की हर हाल में दुल्हा बने रहने का चांस पक्का. अब उनके साथ आगे कोई सहबाला होगा या नहीं वो तो भविष्य के गर्भ में है. लेकिन इतिहास तो यही है कि वो नहीं बदले सहबाला बदलते रहे.