Paperleak: पेपर लीक का यह है कड़वा सच
इस तरह की जानकारी मिलती है तो आपके पास इंतजार के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचता. छोटी परीक्षाओं के पेपर लीक के साथ अब राज्य लोकसेवा आयोग के एग्जाम भी फ्री और फेयर तरह से संपन्न नहीं हो पा रहे हैं. हाल ही में 28 जनवरी को झारखंड एसएससी की परीक्षा को इसी वजह से कैंसिल कर दिया गया. इस तरह के हालात से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने संसद में पांच फरवरी को पब्लिक एग्जामिनेशन के संबंध में एक बिल पेश किया है.