Patanjali:क्या रामदेव झूठ बोल रहे हैं

 

बाबा रामदेव और उनके सहयोगी पतंजलि आयुर्वेद के MD आचार्य बालकृष्ण ने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांग ली है। उन्होंने यह माफी पतंजलि आयुर्वेद के गुमराह करने वाले दवा विज्ञापन मामले में मांगी है। साथ ही कोर्ट से यह भी कहा है कि आगे वह ऐसा भ्रामक विज्ञापन नहीं करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने 2 अप्रैल को इस मामले में स्वामी रामदेव और पतंजलि के MD आचार्य बालकृष्ण को कोर्ट में पेश होने को कहा था। जिसके बाद उनका यह माफीनाम सामने आया है। लेकिन इस माफीनामे से यह भी सवाल उठने लगा है कि क्या पतंजलि बीमारियों का ईलाज करने के मामले में झूठ बोलती है। क्या वह लोगों के भरोसे का फायदा उठाकर उन्हें गुमराह करती है। इसी सवाल को समझने के लिए इंडिया अड्डा की टीम ने एक बड़ी पड़ताल की है।