Paytm Ban: बंद हो गया Paytm!अब आपके वॉलेट, फास्टटैग का क्या होगा
RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर बड़ा एक्शन लिया है। 29 फरवरी के बाद से पेटीएम पेमेंट बैंक ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं नहीं दे सकेगा। यानी एक मार्च 2024 से पेटीएम बैंक के ग्राहक कई सारी सेवाओं का यूज नहीं कर सकेंगे। आरबीआई द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पेटीएम पेमेंट बैंक के कस्टमर यूपीआई, IMPS, आधार आधारित पेमेंट , बिल पेमेंट आदि नहीं कर पाएंगे। यही नहीं आरबीआई ने पेटीएम को यह भी निर्देश दिया है कि वह पेटीएम बैंक अकाउंट में पैसे जमा करने और लोन देने की सुविधा भी 29 फरवरी से बंद कर दे।