Paytm Ban: कहां चूक गया अलीगढ़ Boy, Paytm को ये गलतियां पड़ी भारी
Paytm अपने सबसे बड़े संकट से जूझ रहा है। उसके 30 करोड़ कस्मटर कंफ्यूज हैं, कि उनका क्या होगा। असल में आरबीआई ने पेटीएम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसमें कस्टमर बनाने की होड़ नियमों की बड़े पैमाने पर अनदेखी की गई है।