अपर्णा ठाकुर के दावे पर जानिए गोरखपुर जनता की राय

 

गोरखपुर में इस समय सियासत और मौसम दोनों का का पारा गर्म है। चुनावी अखाड़े में जारी जोर-आजमाइश के बीच भाजपा सांसद रवि किशन के निजी जीवन से जुड़े विवाद का तड़का भी लग गया है। मुंबई की महिला अपर्णा ठाकुर अपनी 25 साल की बेटी शिनोवा के साथ मीडिया के सामने आईं और रवि किशन पर सनसनीखेज दावे कर दिए।